Wed. Jul 2nd, 2025

Puri स्थित जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 8 जुलाई को खुलेगा, ASI ने की ‘रत्न भंडार’ खोलने की अपील

Puri:

Puri: एएसआई के अध्यीक्षक डीबी गणनायक ने बताया है कि रत्न भंडार की बाहरी दीवारों का लेजर स्कैनिंग किया गया है। जिसमें अंदर दरारे दिखाई दे रही हैं।

Puri रायपुर। पुरी स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 8 जुलाई को खोला जाएगा। अंदर दीवार पर दरार एवं पत्थर के टुकड़े गिरे होने की आशंका के मद्देनजर कदम उठाया जा रहा है।

एएसआई के अध्यीक्षक डीबी गणनायक ने बताया है कि रत्न भंडार की बाहरी दीवारों का लेजर स्कैनिंग किया गया है। जिसमें अंदर दरारे दिखाई दे रही हैं। संभवत पानी का रिसाव हो सकता है। जल्द ही मानसून शुरू हो जाएगा। ऐसी स्थिति में दरारों के जरिए पानी प्रवेश कर सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रत्न भंडार खोले जाने के समय विशेष टीम और तकनीकी टीम मौजूद रहेगी। सन 2018 में जब रत्न भंडार खोला गया तो पता चला कि दीवारों में दरारें थी।और पत्थरों के टुकड़े गिरे हुए थे। ऐसे में जितनी जल्दी हो सके रत्न भंडार खोलकर काम किया जाए।

गणनायक ने आगे कहा कि रत्न भंडार खोलने और उसका विश्लेषण करने के बाद मरम्मत की जाएगी। साथ ही एक विशेष समिति का गठन किया गया है। यह विशेष टीम रत्न की स्थिति का जांच व अध्ययन करेगी। रत्न भंडार के अध्ययन और निरीक्षण के लिए एएसआई द्वारा 14 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। सन 2018 की निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार रत्न भंडार के अंदर और बाहर की सभी समस्याओं को ठीक किया जाएगा। श्री मंदिर प्रशासन और समिति की मौजूदगी में 8 दिन के भीतर काम पूरा करने का प्रयास करेगी।

(लेखक डा. विजय)

About The Author