Thu. Jul 3rd, 2025

Hamare Baarah : ‘हमारे बारह’ को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दी रीलीज़ करने की मंज़ूरी

Hamare Baarah

Hamare Baarah : फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर मुंबई हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने फिल्म में 3 अहम बदलाव करने के बाद फिल्म को रिलीज़ करने की मंजूरी दे दी है।

Hamare Baarah : मुंबई : अन्नू कपूर स्टारर और विवादित फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला सामने आ गया है। कोर्ट ने फिल्म में 3 अहम बदलाव करने के बाद फिल्म को रिलीज़ करने की मंजूरी दे दी है। फिल्म ‘हमारे बारह’ लगातार विवादों में घिरी हुई है। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हमारे बारह का ट्रेलर भी हटाया जा चुका है।

फिल्म पर धर्म विशेष के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है और इसकी रिलीज को रोके जाने की मांग हो रही है। इस बीच अब फिल्म को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला सामने आ गया है। जानिए कोर्ट ने फिल्म को लेकर क्या अहम फैसला लिया है।

फिल्म में किये गए ये तीन बदलाव
बॉम्बे हाई कोर्ट ने फ़िल्म ‘हमारे बारह’ में केवल 3 बदलाव किए हैं। जिसमें केवल 3 डायलॉग हैं जिन्हें म्यूट किया गया है। बाकी पूरी फिल्म वैसे ही होगी। निर्माताओं द्वारा फिल्म में कुछ बदलावों पर सहमति के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म ‘हमारे बारह’ को रिलीज करने की मंजूरी दे दी। वहीं याचिकाकर्ता कोर्ट द्वारा फिल्म में परिवर्तन किए जाने के बाद इसकी रिलीज पर आपत्ति नहीं करते हुए इस फैसले पर अपनी सहमति दिखा रहे हैं।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
याचिकाकर्ता द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल की गई याचिका मे कहा गया था कि यह फिल्म इस्लामी आस्था के खिलाफ और भारत में विवाहित मुस्लिम महिलाओं का अपमान करने वाला है। फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर भी आपत्ति जताई गई थी। हालांकि इतने विवादों के बाद अब कोर्ट ने इसपर अपना फैसला सुना दिया और फाइनली फिल्म की रिलीज के लिए मंजूरी दे दी है। ये फिल्म 21 जून को 2024 को रिलीज होगी।

About The Author