MP Accident News : बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत और 27 घायल होने की आशंका

MP Accident News

MP Accident News : मध्यप्रदेश के खरगोन में भीषण हादसा होने की खबर सामने आई है। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत और 27 लोगों के घायल होने होने की आशंका जताई जा रही है।

MP Accident News : खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यह हादसा जिले में बुधवार सुबह घटित हुआ जब एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और मिली जानकारी के अनुसार अबतक 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि टक्कर के बाद बस सड़क से उतरकर पलट गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया। एक घंटे बाद उसे बाहर निकाला जा सका। घायलों को कसरावद तो गंभीर घायलों को खरगोन रेफर किया है।

बताया जा रहा है कि ऋषभ बस कंपनी की बस क्रमांक MP 09 FA 9998 खरगोन से इंदौर जाने के लिए निकली थी। इस दौरान कसरावद के आगे सामने से आ रहे ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालवाहक ट्रक से ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ है। वहीं बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस सवारी से खचाखच भरी थी। इस दौरान बस में मौजूद तीन ड्राइवर भी बदले गए थे, उनमें आपस में कुछ विवाद चल रहा था। बस चला रहा ड्राइवर तेज रफ्तार से बस चल रहा था। इस दौरान सामने से सही दिशा में आ रहे ट्रक में ड्राइवर ने गलती करते हुए ओवरटेक के समय बस को ट्रक से टकरा दिया।

इंदौर जा रही थी बस
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना कसरावद कस्बे के पास उस समय हुई जब बस इंदौर की ओर जा रही थी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया, ‘इस दुर्घटना में 42 वर्षीय एक पुरुष और 32 वर्षीय एक महिला (दोनों बस यात्री) की मौत हो गई तथा 27 अन्य घायल हो गए।’

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का कसरावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायलों में शामिल है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews