Tue. Jul 22nd, 2025

Bihar Bridge Collapse : उद्घाटन से पहले ही ढह गया 12 करोड़ का पुल, देखते-देखते नदी में समाया

Bihar Bridge Collapse

Bihar Bridge Collapse : बिहार के अररिया में बकरा नदी पर बना 12 करोड़ का एक पुल ढह गया। हादसे के बाद आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल किया गया है।

Bihar Bridge Collapse : अररिया : बिहार से एक बार फिर बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक पुल अचानक ही ढह गया। बताया जाता है कि 12 करोड़ की लगत से बना ये पुल अचानक ढह गया है। बता दें कि उद्घाटन से पहले ही पुल ध्वस्त होकर नदी में समा गया। घटना अररिया जिला के सिकटी प्रखंड की है। यहां करोड़ों की लागत से बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना पुल अचानक नदी में समा गया।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण पहले बने पुल के एप्रोच कट जाने के बाद कराया गया था।

लगाए जा रहे ये आरोप
लोगों का आरोप है कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल किया गया था इसलिए पुल उद्घाटन से पहले ध्वस्त हो गया। लोगों का कहना है कि हाल में ही पुल के एप्रोच पथ को बहाल करने के विभाग की विभाग की ओर कवायद शुरू की गई थी। लेकिन, उससे पहले यह हादसा हो गया।

स्थानीय लोगों में है रोष की भावना
स्थानीय लोगों में पुल के ध्वस्त होने से काफी रोष देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि सरकार इसी तरह खोखले काम करती है। हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए।

About The Author