Tue. Apr 29th, 2025

Swati Maliwal : I.N.D.I.A के बड़े नेताओं को लिखा पत्र, मांगा मिलने का समय

Swati Maliwal

Swati Maliwal : AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने INDIA के नेताओं को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने नेताओं से मिलने का समय मांगा है।

Swati Maliwal : नई दिल्ली : AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने INDIA के नेताओं को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में स्वाति ने INDIA के बड़े नेताओं से एक मांग की है। स्वाति ने पत्र में INDIA के बड़े नेताओं से मिलने का समय मांगा है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल के घर पर उनके पीए द्वारा स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी करने का आरोप है। दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को अब तक इस केस में जमानत भी नहीं दी है। इस बीच आज स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट डाली है।

राहुल गांधी और शरद पवार जैसे नेताओं को लिखे पत्र में स्वाति मालीवाल ने शिकायत की कि दुर्व्यवहार के खिलाफ बोलने के लिए उन्हें शर्मिंदा किया गया और चरित्र हनन किया गया। मालीवाल ने कहा कि वह आज इस विषय पर मैंने INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिख मिलने का समय मांगा है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
स्वाति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “पिछले 18 सालों से मैंने जमीन पर काम किया है और 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई की है। बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके, महिला आयोग को एक बहुत ऊंचे मुकाम पर खड़ा किया है। पर बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पर बुरी तरह पीटा गया, फिर मेरा चरित्र हरण करा गया।”

About The Author