UP Fire News : तेज़ धमाकों से दहला कार गैराज, सात लग्ज़री गाड़ियां हुई जलकर राख
UP Fire News : लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित एक कार गैराज में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इससे कई लग्जरी कारें आग की चपेट में आ गईं।
UP Fire News : लखनऊ : उत्तरप्रदेश के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें लखनऊ के चिनहट इलाके में आग लग गई। बता दें कि चिनहट में मंगलवार को देवा रोड पर बाबा हॉस्पिटल के पीछे एक कार गैराज में आग लग गई। हादसे में एक के बाद एक कई लग्ज़री गाड़ियों में ब्लास्ट हो गया। घटना के दौरान धमाकों की दहशत से इलाके लोग दहल उठे। वहीं जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी पांच गाड़ियों से आग पर काबू पाने में जुट गए।
बता दें कि बाबा हॉस्पिटल के पीछे यूनिक मोटर नामक कार गैराज है। मंगलवार सुबह आठ बजे गैराज में खड़ी एक सीएनजी कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 20 अन्य गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया फिर गाड़ियां एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगीं।
कई गाड़ियां जलकर खाक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चिनहट देवा रोड पर बाबा हॉस्पिटल के पास यूनिक मोटर नाम से कार गैराज है। मंगलवार सुबह 9 बजे के अचानक एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई गाड़ियों को चपेट में ले लिया। गैराज में 20 से ज्यादा लग्जरी कारें खड़ी थीं। इसमें से 9 गाड़ियां पूरी तरह से जल गईं।
इस वजह से लगी आग
घटना के दौरान गाड़ियों में आग लगते ही तेज धमाके होने लगे। ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा। गैराज के पास खड़े लोगों ने भागकर जान बचाई।आग इतनी तेज थी की कोई भी बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से कार में आग लगी है।