Thu. Jul 3rd, 2025

NEET UG 2024 : NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिखाए कड़े तेवर, कहा-“0.001% भी लापरवाही हुई है तो…”

NEET UG 2024

NEET UG 2024 : सुप्रीम कोर्ट ने आज भी नीट विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की और NTA को नोटिस जारी किया। वहीं बेंच ने कड़े तेवर दिखाते हुए सख्ती टिप्पणी भी की।

NEET UG 2024 : नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में आज फिर NEET विवाद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हुई। NEET की परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग वाली नई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। इन पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया है। 8 जुलाई तक जवाब देने के निर्देश हैं। बता दें कि आज जिन याचिकाओं पर सुनवाई हुई, उन पर भी अब 8 जुलाई को ही सुनवाई होगी। वहीं विवाद पर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने कड़े तेवर दिखाते हुए अहम टिप्पणी की।

सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार और NTA से कहा कि अगर किसी की ओर से 0.001% भी लापरवाही हुई है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की है, हम उनकी मेहनत को नहीं भूल सकते।

जाहिर की चिंता
सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि बच्चों की मेहनत को भूल नहीं सकते। वहीं, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मौखिक तौर पर एनटीए को कहा, “कल्पना कीजिए कि सिस्टम के साथ धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति डॉक्टर बन जाता है, वह समाज के लिए ज्यादा हानिकारक होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि है इस मामले पर अगली सुनवाई अब 8 जुलाई को होगी।

बता दें कि NEET-UG एग्जाम पेपर रद्द करने की मांग करते हुए 4 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी हैं। 4 दिन पहले भी एक याचिका आई, जिसमें पेपर रद्द करके CBI से घोटाले की जांच कराने की मांग की गई। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट समेत देशभर की गई हाईकोर्ट में 7 याचिकाएं दायर की गईं।

About The Author