MP Fire News : सीहोर के दो अलग-अलग जगहों पर लगी भीषण आग, घंटों बाद पाया आग पर काबू

MP Fire News : MP के सीहोर में दो अलग-अलग जगहों पर भीषण आएग लगने की खबर सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकलें पहुंची।
MP Fire News : सीहोर : सोमवार देर रात जिले में मध्यप्रदेश के सीहोर में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं हो गईं। आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। पहली घटना आष्टा के कन्नौद रोड क्षेत्र स्थित बजरंग कालोनी की है, जहां पर सोनी लाज में अचानक आग भड़क उठी। इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय रहवासियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी और आग पर काबू पाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करने लगे, लेकिन वे असफल रहे। दमकलों की मदद से करीब चार से पांच घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
कन्नौद रोड बजरंग कॉलोनी में कैप्टन सोनी की सोनी लाज और मकान है। जिसमें सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दुकान और मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
आग पर पाया काबू
घटना के बाद मकान मालिक अशोक सोनी ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। लेकिन तब तक दोनो दुकान जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड ने करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया। एक दुकान के संचालक लकी सोनी ने बताया कि आगे कार डेकोरेशन और पीछे मोबाइल कंप्यूटर एसेसरीज की दुकान थी।