Uttarakhand Accident : हरिद्वार में भीषण हादसा, श्रद्धालुओं से भरी सूमो खाई में गिरी

Uttarakhand Accident : रुद्रप्रयाग के बाद अब हरिद्वार में एक भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में श्रद्धालुओं से भरी एक सूमो खाई में गिर गई।
Uttarakhand Accident : हरिद्वार : रुद्रप्रयाग के बाद अब हरिद्वार से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें काफी सरे श्रद्धालु घायल हो गए हैं। बता दें कि हरिद्वार में श्रद्धालु से भरी एक सूमो अचानक खाई में गिर गई। इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि ये हादसा गंगा दशहरा के मौके पर हरिद्वार जा रहे श्रद्धालुओं की सूमो कार पौड़ी जिले में खाई में गिरने से हुआ है।
हादसा रविवार सुबह 6 बजे के करीब गुमखाल और सतपुली के बीच कुल्हड़ मोड़ के पास हुआ। चौकी प्रभारी गुमखाल एवं सतपुली से SDRF थानाध्यक्ष सतपुली मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर घायलों को खाई से निकालकर सतपुली हॉस्पिटल पहुंचाया।
बीते दिवस रुद्रप्रयाग में हुआ था हादसा
बीते दिवस उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भी एक बड़ा हादसा हुआ था। जहां एक यात्री वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया था। इस वाहन में 26 लोग सवार थे जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई थी। ये हादसा बद्रीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है। SDRF और पुलिस टीम द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। टीम द्वारा अब तक दो घायलों को एम्बुलेंसके माध्यम से अस्पताल भेजा गया है।