Elon Musk claim on EVM : एलन मस्क का EVM को लेकर चौंकाने वाला बयान, राजीव चंद्रशेखर ने किया पलटवार

Elon Musk claim on EVM : दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने EVM को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद उनके इस बयान पर राजीव चंद्रशेखर ने पलटवार किया है।
Elon Musk claim on EVM : नई दिल्ली : स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ (SpaceX and Tesla CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine.- EVM) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने चुनावों में EVM की जरूरत को खारिज करते हुए कहा कि EVM को खत्म कर देना चाहिए। मस्क ने कहा कि इन मशीनों को इंसानों या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence- AI) द्वारा हैक किया जा सकता है।
दरअसल, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ईवीएम के हैक होने की बात कही। उन्होंने, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए ईवीएम को खत्म करने की मांग की।
कैनेडी ने क्या कहा
मस्क से पहले कैनेडी जूनियर ने एक पोस्ट कर प्यूर्टो रिको के चुनावों में ईवीएम से जुड़ी अनियमितताओं के बारे में बताया था। पोस्ट में कैनेडी ने कहा था कि प्यूर्टो रिको के चुनावों में सैंकड़ों मतदान अनियमितताएं देखी गई हैं। गनीमत ये रही कि वहां पेपर ट्रेल होने की वजह से इस कमी की पहचान हो गई। कैनेडी ने आगे कहा कि उन देशों का क्या होगा जहां पेपर ट्रेल नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के नागरिकों को ये जानने का हक है कि उनका वोट किसको गया और उनके वोट में सेंध तो नहीं लगी।
राजीव चंद्रशेखर ने किया पलटवार
भारत के सूचना एवं तकनीक मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ईवीएम पर मस्क की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह एक बहुत सामान्य बयान जिसका मतलब यह निकलता है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता है। यह बात बिल्कुल गलत। एलन मस्क का नजरिया अमेरिका जैसी जगहों पर लागू हो सकता है – जहां वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीन बनाने के लिए रेगुलर कंप्यूट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।