Thu. Jul 3rd, 2025

CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 13 इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर

CG Police Transfer: बिलासपुर में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कुछ थाना प्रभारियों की तबादला सूची जारी की।

बिलासपुर: CG Police Transfer: बिलासपुर में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कुछ थाना प्रभारियों की तबादला सूची जारी की।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत शाखा देख कर निरीक्षक सुम्मत राम साहू को सिटी कोतवाली थाने का प्रभार दिया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी को सिरगिट्टी थाना भेजा है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी भारती मरकाम को एक बार फिर से महिला थाना प्रभारी बनाया गया है। रतनपुर थाना प्रभारी देवश सिंह राठौर को तखतपुर थाना प्रभारी व तखतपुर थाना प्रभारी हरिश टांडेकर को बेलगहना चौकी का प्रभार सौंपा गया है।

तारबाहर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को कोटा थाना व कोटा टीआई रजनीश सिंह को रतनपुर थाने का प्रभार मिला है। कोनी थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण सतपथी को तारबाहर थाना प्रभारी बनाया गया है। चकरभाठा टीआई दामोदर मिश्रा को सकरी थाना व सकरी टीआई अभय सिंह बैस को एयरपोर्ट सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है। रक्षित केंद्र से रविंद्र अनंत को चकरभाठा थाना प्रभारी बनाए गए। एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात नवीन देवांगन कोनी थाना प्रभारी बनाया गया है।

About The Author