Sat. Sep 13th, 2025

Chhattisgarh News: समय पर जीएसटी भुगतान नही करने वाले व्यवसायियों पर छत्तीसगढ़ सरकार सख्त

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद व्यापारियों से कहा है कि वे अपना टैक्स ईमानदारी से भरें। टैक्स से बचने के लिए कोई शॉर्टकट न अपनाएं।

Chhattisgarh News रायपुर। टैक्स चोरी करने वाले व्यवसायी अक्सर अपने टैक्स लाइबिलिटी कम दिखाने के लिए बोगस बिलों पर आईटीसी क्लेम करते हैं, लेकिन या भूल जाते हैं कि अब विभाग के पास ऐसे कई आईटी टूल्स हैं जिनके कारण इस तरह के मामलों में बच निकलना कठिन है।

राज्य कर विभाग व्यवसायियों की लगातार बैठक लेकर उन्हें जागरूक भी कर रहा है कि कर देयता से बचने कोई शॉर्टकट न अपनाएं। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने खुद व्यापारियों से कहा है कि वे  ईमानदारी से अपने टैक्स का भुगतान करें। बताया जा रहा है कि राज्य में पिछले कुछ वर्षों में जिले में डीएमएफ मद से बड़ी संख्या में निर्माण कार्य और सामग्री क्रय की गई है लेकिन जितना व्यय शासन द्वारा किया गया है उस अनुपात में शासन को जीएसटी नहीं मिल पाई है।

स्टेट जीएसटी में गठित बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा एआई आधारित आईटी टूल्स का प्रयोग कर ऐसे व्यवसायियों का विश्लेषण किया जा रहा है। इसके मुताबिक जिनके द्वारा शासकीय सप्लाई तो की गई है, पर जीएसटी नहीं पटाया गया है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों कार्रवाई बाद कुछ व्यवसायियों ने टैक्स जमा किया था। केसकाल के भारत इंफ्रा नाम के व्यवसायी प्रकरण में 91 लाख एवं कृष्ण इंटर प्राइजेस में ढाई करोड रुपए टैक्स की चोरी पकडी गई। इससे से एक करोड़ 25 लाख रुपए का टैक्स वसूला गया।

(लेखक डा. विजय)

About The Author