Thu. Jul 3rd, 2025

एक्शन मोड में मूणत शहर के कई इलाकों का किया दौरा, आमानाका से आरडी तिवारी स्कूल तक बनेगी आदर्श सड़क

Raipur News :

Raipur News : पूर्व कैबिनेट मंत्री और पश्चिम रायपुर विधायक राजेश मूणत ने उनके परिक्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का शुक्रवार को जायजा लिया।

Raipur News रायपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री और पश्चिम रायपुर विधायक राजेश मूणत ने उनके परिक्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का शुक्रवार को जायजा लिया। इस दौरान निर्देशित कर कार्य तेजी से निपटाने कहा तो वही स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक राजेश मूणत के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे। साथ में उनके समर्थक उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट कहा कि अवैध प्लाटिंग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। उस पर बुलडोजर चलेगा। इस क्रम में कुछ दिन पूर्व उन्होंने जब महोबा बाजार स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पीछे कोटा रोड में कुछ पटवारी हल्का नंबरों पर अवैध प्लाटिंग की शिकायतें मिली थी। जिन पर उन्होंने बुलडोजर चलवा दिया था।

मूणत ने आरडी तिवारी स्कूल से लेकर आमानाका तक आदर्श रोड जल्द बनाने की बात कही। इस हेतु कार्य में तेजी लाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए। सखाराम स्कूल के पास डिवाइडर दुरुस्त करने कहा। साइंस कॉलेज से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग पर सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर कहा कि दीवारों पर किसी तरह का विज्ञापन, पोस्टर न लगे। अन्यथा भारी जुर्माना किया जाएगा। रायपुरा चौक पर हर रोज जाम लगने की शिकायत पर निरीक्षण के दौरान कहा कि अंडर ब्रिज या ओवर पास की समय योजना पर विचार किया जाए। आमानाका के पास बन रहे वेडिंग जोन का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने कहा 15 अगस्त के पूर्व कार्य पूरा करने को भी कहा है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author