Hardoi: बालू से लदा ट्रक पलटा, झोपड़ी के सामने सो रहे एक ही परिवार के बच्चों समेत 8 की मौत

Hardoi: उन्नावं मार्ग के चुंकी नंबर दो के पास हुआ जिसमें एक बालू (रेत) लदा ट्रक झोपड़ी के बाहर सड़क किनारे गर्मी में सो रहे एक ही परिवार के आठ सदस्यों पर पलट गया।
Hardoi रायपुर। हरदोई के मल्लावां कोतवाली परिक्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची घायल है।
उक्त हादसा उन्नावं मार्ग के चुंकी नंबर दो के पास हुआ जिसमें एक बालू (रेत) लदा ट्रक झोपड़ी के बाहर सड़क किनारे गर्मी में सो रहे एक ही परिवार के आठ सदस्यों पर पलट गया। बालू से दबने की वजह से एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौके पर मौत हो गई। करीब साढ़े 3 घंटे की मशक्क़त बाद बालू (रेत )हटाई गई। पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एक बच्ची घायल हुई। मारे गए आठ लोगों में अवधेश बल्ला (45) पत्नी सुधा (42) पुत्री सुनैना (11) राधा रानी (5 ) बुद्धू (4) बहन हीरो (22) हीरो का पति करन (24) पुत्र बिहारी (5) व घायल पुत्री बिट्टू (4) शामिल है।
बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते वे लोग बहरहाल में सो रहे थे। रात 1:30 बजे कानपुर की तरफ से आया बालू लदा ट्रक स्पीड ब्रेकर से गुजरते समय अनियंत्रित हो सड़क किनारे सो रहे लोगों पर पलट गया। पास- पड़ोस के लोगों एवं मौके पर पहुंची, पुलिस के जवानों ने नीचे दबे लोगों को निकालने बालू हटाना शुरू किया। फिर जेसीबी से बालू हटानी पड़ी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 8 सदस्य दबकर मर गए। एक चार वर्षीय बच्ची घायल हो गई है जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना-बाद ट्रक चालक, हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ट्रक को जब्त।
डीएम मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी भी सुबह सात बजे घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्याें का जायजा लेने के साथ ही घटना की वजह को लेकर जानकारी ली। घटना के चलते सुबह छह बजे तक उन्नाव मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा। क्रेन से ट्रक को हटवाया गया। डीएम ने बताया कि नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
(लेखक, डा. विजय)