Thu. Jul 3rd, 2025

Jammu Kasmir : स्कूलों में गूंजेगी राष्ट्रगान की धूम, सरकार ने जारी किया आदेश

Jammu Kasmir

Jammu Kasmir : जम्मू कश्मीर में सभी स्कूलों में अब सुबह-सुबह राष्ट्रगान किया जाएगा, साथ ही सुबह और कई सारी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी भी की जाएगी।

Jammu Kasmir : जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में एक नई अनोखी पहल शुरू की गई है। केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्‍कूलों में सुबह की सभा की शुरुआत राष्‍ट्रगान के साथ होगी। सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी स्‍कूलों पर नजर रखी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने एक परिपत्र के माध्यम से सभी स्कूलों को केंद्र शासित प्रदेश में सुबह की सभा को एक समान बनाने का निर्देश दिया।

आदेश के मुताबिक, सभी स्कूलों में सुबह की सभा राष्ट्रगान के साथ शुरू होगी। सभा की अवधि 20 मिनट होगी। सर्कुलर में कहा गया कि स्कूल शुरू होते ही सुबह सकारात्मक तरीके से दिन की शुरुआत करने के लिए सभा में प्रार्थना करनी होगी।

इसलिए उठाया ये अहम कदम
शिक्षा विभाग ने कहा कि सुबह की सभाएं छात्रों के बीच एकता और अनुशासन की भावना पैदा करने में एक अमूल्य अनुष्ठान साबित होती हैं। उन्‍होंने कहा कि सुबह की सभाएं बच्‍चों के लिए नैतिक अखंडता, साझा समुदाय और मानसिक शांति के मूल्यों को पोषित करने के रूप में काम करती हैं। इसलिए ये अहम कदम उठाया गया है।

सभी स्कूलों को माननी होगी ये गाइडलाइन

1.सुबह की सभा 20 मिनट की होगी और सभी छात्र और टीचर इसमें भाग लेंगे।
2.फिर सुबह की सभा मानक प्रोटोकॉल के मुताबिक राष्ट्रगान के साथ शुरू होगी।
3.इसके बाद NEP 2020 के मुताबिक, छात्रों के भीतर नेतृत्व गुष विकसित करने के लिए और उनके स्किल को बढ़ावा देने के लिए रोज 3 से 4 छात्र या फिर टीचर्स को अनिवार्य रूप से मोटिवेशनल या अवेयरनेस     की बात करनी होगी।

About The Author