Ghaziabad Fire News : तीन मंजिला ईमारत में लगी आग, 2 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत

Ghaziabad Fire News : गाज़ियाबाद में एक तीन मंजिला ईमारत में आग लगने की खबर सामने आई है। इस आगजनी में 2 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई है।
Ghaziabad Fire News : गाज़ियाबाद : गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 8 बजे की है। आग इतनी तेज़ी से फैली कि लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं पाया। जिस वजह से तीन बच्चे, दो महिलाएं और एक युवती मकान में फंस गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने पांच लाशें बरामद की हैं।
मकान में होता था फोम का काम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मकान में फोम का काम होता था। मकान में फोम भरी होने के कारण कुछ ही देर में आग ऊपरी मंजिल तक फैल गई। इससे परिवार के लोग मकान में फंस गए। हालांकि, दमकल विभाग की टीम राहत और बचाव का कार्य में जुटी हुई है। संकरी गलियों में मकान होने के कारण दमकल कर्मियों को राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने बुझाने की कोशिश की। लेकिन मकान में फोम होने के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रुप ले लिया। इसके बाद आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।