Raipur News: पाइप लाइन में लीकेज के चलते, शहर की 9 टंकियों से आज शाम नहीं आएगा पानी

Raipur News: नगर निगम के भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट के 150 एमएलडी से मोवा सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की पाइपलाइन में लीकेज हो गया है।
Raipur News रायपुर। नगर निगम के भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट के 150 एमएलडी से मोवा सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की पाइपलाइन में लीकेज हो गया है। जिसके सुधार कार्य के चलते आज गुरुवार 13 जून को शहर की 9 पानी टंकियाें से पानी नही मिलेगा।
आज शाम इन इलाकों में नहीं होगी जलापूर्ति
निगम के जलकार्य विभाग के प्रभारी ने बताया है कि गुरुवार शाम अमलीडीह, अवंती विहार, कृषि उपज मंडी, मोवा दलदल सिवनी, सड्डू,कचना, आमासिवनी एवं जोरा टंकियाें से पानी की सप्लाई नही होगी। निगम के जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेन्द्र ने बताया है कि टंकियाें को भरने वाली यह पाइपलाइन अवंती विहार नाले के पास फट चुकी है। जिसकी मरम्मत करने के लिए 10 घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है।
सुबह पानी सप्लाई के बाद मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। लिहाजा आज शाम को सप्लाई के लिए 9 टंकियां नही भर पाएंगी। कल 14 जून की सुबह व्यवस्था यथावत कर दी जाएगी। हालांकि इस दौरान गुरुवार शाम पेयजल की मांग पर प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी। संबंधित इलाको के रहवासी खुद या पार्षद के माध्यम से जलकार्य विभाग को फोन कर सकते हैं।