विश्व में राष्ट्रिय ध्वज के नाम विश्व रिकॉर्ड बनाएगा अमेरिका
कोलंबिया ,अमेरिका बहुत जल्द दुनिया में राष्ट्रिय ध्वज के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला है। यह राष्ट्रिय ध्वज फुटबॉल मैदान से भी बड़े आकार का होगा जिसे डेक से कनाडा तक देखा जा सकता है। यह ध्वज 82.6 अरब का प्रोजेक्ट है ,जिसे फहराकर अमेरिका एक नया कीर्तिमान हाशिल करेगा।
आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन यह अमेरिकी ध्वज एम्पायर स्टेट बिल्डिंग (Empire State Building) से भी ऊंचा होगा। यह दुनिया का सबसे ऊंचा ध्वजस्तंभ होने वाला है। यह फ्लैगपोल ऑफ फ्रीडम पार्क के नाम से जाना जाएगा।इस विशाल अमेरिकी ध्वजस्तंभ को कोलंबिया फॉल्स के मेन में स्थापित किया जाएगा।
हर नागरिक को अपने देश का राष्ट्रिय ध्वज प्यारा होता है और उसके सम्मान के लिए लोग अपनी जान तक न्योछावर कर डेटव हैं। अपने देश का झंडा लहराता देखकर हर एक देशभक्त के शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। देश का झंडा ऊंचा लहराता रहे, सब यही चाहते हैं कि उनके देश का झंडा सबसे अधिक ऊंचाई पर लहराए और इसके लिए कोई न कोई रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। आजकल अमेरिका भी ऐसी ही एक कोशिश में लगा है। देशभक्ति को बढ़ावा देने और लोगों में एकजुटता बनाए रखने के लिए अमेरिका एक फुटबॉल मैदान से भी बड़ा अमेरिकी ध्वज फहराने का विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहता है। आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन यह अमेरिकी ध्वज एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी ऊंचा होगा। तैयार होने पर यह दुनिया का सबसे ऊंचा ध्वजस्तंभ होगा। यह फ्लैगपोल ऑफ फ्रीडम पार्क के नाम से जाना जाएगा।
कहां होगा ये अमेरिकी ध्वज ?
इस विशाल अमेरिकी ध्वजस्तंभ को कोलंबिया फॉल्स के मेन में स्थापित किया जाएगा। इसका उद्देश्य अमेरिकियों को एक साथ लाना, स्वतंत्रता की रक्षा के लिए किए गए सदियों के बलिदान की याद दिलाना और विभाजित अमेरिका को एकजुट करना है। यह 1 बिलियन डॉलर यानी 82. 6 अरब रुपये का प्रोजेक्ट होगा।
न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी ऊंचा होगा ये ध्वजस्तंभ
समाचार एजेंसी AP के अनुसार, झंडे का खंभा न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से सात फीट यानी 1,461 फीट ऊंचा होगा। निर्माण के बाद ध्वजस्तंभ समुद्र तल से 1,776 फीट ऊंचा होगा। इसमें टूरिस्ट के लिए लिफ्ट भी लगाया जाएगा, ताकि एक निश्चित ऊंचाई पर बनाए गए डेक से लोग अद्भुत नजारे का आनंद ले सके। ये ध्वजस्तंभ इतना ऊंचा है कि टूरिस्ट अमेरिका से कनाडा के शानदार नजारों का अनुभव भी ले पाएंगे। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगभग 10 साल लगेंगे।