Adipurush Controversy: ‘सीता’ दीपिका चिखलिया बोलीं मनोरंजन का साधन नहीं है रामायण
![adipurush](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/06/dipika-chikhlia-video-1024x576.webp)
adipurush
Adipurush Controversy : रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhaliya) ने ‘आदिपुरुष’ पर अपना रिएक्शन दिया है। ओम राउत (om raut) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) पर एक्ट्रेस भड़क गईं। उन्होंने कहा,‘लोगों को यह समझने की जरूरत है कि रामायण (Ramayan) मनोरंजन का साधन नहीं है। रामायण वह है, जिसकी आप पूजा करते हैं।’ इतना ही नहीं, दीपिका ने यह तक कह दिया कि फिल्म निर्माताओं को हर वर्ष रामायण पर फिल्म या सीरीज बनाने से बचना चाहिए।
मार्ग दर्शक है ‘रामायण’
दीपिका बताया,‘हर बार ‘रामायण’ की कथा किसी न किसी तरीके से स्क्रीन पर आती रहेगी और हर बार किसी न किसी वजह से लोग आहत होते रहेंगे। क्योंकि हर बार वैसी ही रामायण नहीं बनेगी जैसे कि रामानंद सागरजी ने बनाई थी। ‘रामायण’ मनोरंजन का साधन नहीं है। यह हमारी मार्गदर्शक है, हमारे संस्कारों का मूल्य है। मुझे दुख है कि हम ‘रामायण’ पर फिल्म-सीरियल बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं।‘
‘आदिपुरुष’ पर कही यह बात
दीपिका ने बताया कि उन्होंने अभी तक प्रभास और कृति सनोन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ नहीं देखी है। फिल्म को मिल रहे निगेटिव रिव्यूज की वजह से उनका फिल्म देखने का कोई प्लान नहीं है और उनकेे पास समय भी नहीं है। इस समय वह शूटिंग में व्यस्त हैं। जब वह फिल्म देख लेंगी, तब वह इस पर कोई कमेंट कर पाएंगी।