UGC Bi-Annual Admission Policy: UGC ने दी मंजूरी, विश्वविद्यालय- कॉलेज में इसी सत्र से साल में दो बार प्रवेश

UGC Bi-Annual Admission Policy:

UGC Bi-Annual Admission Policy: UGC ने विदेशी विश्वविद्यालयों की तर्ज पर शैक्षणिक सत्र में अलग-अलग समय पर दो बार प्रवेश की योजना को मंजूरी दे दी है। यह योजना इसी सत्र से लागू होगी। नई व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू होगी।

UGC Bi-Annual Admission Policy रायपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विदेशी विश्वविद्यालयों की तर्ज पर शिक्षा सत्र में अलग-अलग समय पर दो बार दाखिले की योजना को मंजूरी दे दी है। योजना इसी सत्र से लागू होगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताया कि आयोग ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से दो प्रवेश चक्र जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उक्त योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा जो बोर्ड परीक्षा के नतीजों में देरी या स्वास्थ्य कारणों से दाखिला नही ले पाते हैं। व्यवस्था अंतर्गत विद्यार्थी चालू शिक्षा सत्र 24-25 में जनवरी-फरवरी में भी दाखिला ले सकते हैं। इससे पूर्व में जुलाई-अगस्त में प्रवेश से चुके विद्यार्थियों का साल नहीं होगा बर्बाद फिलहाल विश्वविद्यालयों में दाखिला जुलाई-अगस्त में होता है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर एम जगदीश कुमार ने ततसंबंधी जानकारी मीडिया के साथ पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी विश्वविद्यालयों में साल में दो बार दाखिला होता है। भारतीय संस्थाओं में भी ऐसी प्रवेश प्रक्रिया लागू होने से उच्च शिक्षा शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ तारतम्यता बनाने में आसानी होगी। विदेशी विद्यार्थियों को भी भारत आकर दाखिला लेने में आसानी होगी।

जगदीश कुमार ने कहा कि यह आदेश अनिवार्य नहीं है। जिन विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं के पास शिक्षक संकाय और जरूरी संसाधन हैं, वे इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के विश्वविद्यालय साल में 2 बार प्रवेश प्रणाली का पालन करते हैं। अगर भारत में विश्वविद्यालय द्विवार्षिक प्रवेश का उपयोग करते हैं तो उनको संकाय, प्रयोगशाला, कक्षाएं और सहायक सेवाओं की योजना अधिक कुशलतापूर्वक बनाने में मदद मिलेगी।अर्द्धवार्षिक प्रवेश के साथ, उद्योग से जुड़े संस्थान भी साल में 2 बार अपने नौकरी के लिए कैंपस भर्ती कर सकते हैं, जिससे स्नातकों के लिए रोजगार के अवसर बेहतर होंगे।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews