Water Crisis In Raipur: पेयजल समस्या से जूझ रहा है सुंदर नगर वार्ड, मटका-धरना प्रदर्शन के बाद मिशन अमृत के अधिकारी को हटाया
![Water Crisis In Raipur:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/06/5f4a54b3-15d3-4f03-9a0f-06b1db028be1-1024x576.jpg)
Water Crisis In Raipur: सुंदर नगर, लाखेनगर, टैगोर नगर की एक बड़ी आबादी को भीषण गर्मी में नियमित तौर पर पेयजल उपलब्ध नही हो पा रहा है। जिसके चलते पार्षद, स्थानीय लोगों ने मटका पकड़कर प्रदर्शन किया।
Water Crisis In Raipur रायपुर। सुंदर नगर, लाखेनगर, टैगोर नगर की एक बड़ी आबादी को भीषण गर्मी में नियमित तौर पर पेयजल उपलब्ध नही हो पा रहा है। जिसके चलते इलाके के पार्षदों,स्थानीय लोगों ने मंगलवार को खाली मटका (घड़ा) लेकर प्रदर्शन किया एवं धरना दिया। जिसके बाद मिशन अमृत के एक अधिकारी को हटा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पिछले तीन माह से संबंधित वार्डों इलाकों के नागरिक पेयजल की नियमित सप्लाई न होने से त्रस्त है। सुंदर नगर वार्ड, पार्षद मृत्युंजय दुबे के नेतृत्व में धरना दिया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय प्रभारी समेत आमजन लोग शामिल हुए। पूर्वान्ह में निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मिशन अमृत योजना उनके इलाकों में फेल साबित हो रही है।
सुंदर नगर, लाखेनगर, चंद्रशेखर नगर, एकता कैंपस, मैत्री नगर, राजेंद्र नगर, पेंशन बाड़ा आदि इलाकों में पेयजल व्यवस्था प्रभावित है। बंद प्रायः है 3 माह से यह स्थिति है। पार्षद मिशन अमृत के अधिकारी खानापूर्ति बस करते है समाधान उनके (मिशन) पास नही है। जब तक मिशन के संबंधित प्रभारी अधिकारी को हटाया नही जाएगा तब तक धरना चलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक प्रदर्शन चलते रहे। पर स्वास्थ्य विभाग या नगर निगम की ओर से कोई प्रतिनिधि नही पहुंचा। पार्षद दुबे का कहना है कि प्रभारी अधिकारियों पर सीधी कार्रवाई होनी चाहिए। भीषण गर्मी में 450 करोड रुपएमें मिशन अमृत की क्या जरूरत अगर जनहित में पानी की नियमित सप्लाई नही कर पा रहे तो बहरहाल आयुक्त अविनाश मिश्रा ने मंगलवार रत 9:30 बजे पार्षदों, आमजनों से चर्चा करने धरना स्थल पहुंचे। तब उन्हें]प्रभावित स्थलों की स्थिति दिखाई गई। इसके बाद आयुक्त ने जिम्मेदार अधिकारी को हटाने का आदेश जारी किया जिस पर पार्षद,आम लोगों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।
आयुक्त ने 3 दिन का समय व्यवस्था दुरुस्त करने मांगा है योजना के कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा को हटाकर उनकी जगह इमरान खान को जिम्मेदारी दी गई है। लोगों का आरोप है कि अंशुल शर्मा सिर्फ आश्वासन देते थे। समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती थी। कभी-कभार एक-दो दिन पानी ठीक आ जाता पर फिर उसके बाद व्यवस्था और बदतर हो जाती रही।