आप महिला विधायकों ने Amit Malviya के खिलाफ दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

Amit Malviya

Amit Malviya : आम आदमी पार्टी की महिला विधायकों ने राष्ट्रीय महिला आयोग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अमित मालवीय के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

Amit Malviya : नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की महिला विधायकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार राष्ट्रीय महिला आयोग से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान आप विधायक व दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान ने भाजपा IT सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत कर आयोग की सदस्य डेलिना को ज्ञापन सौंपा। राखी ने एक नेता का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मालवीय महिलाओं का शोषण करते हैं। विधायकों ने महिला आयोग से अगले 48 घंटे के अंदर मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा है। इसको लेकर अब राजनीतिक पार्टियां भाजपा पर हमलावर हो गई हैं। आज आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने राष्ट्रीय महिला आयोग से अमित मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए महिला आयोग को ज्ञापन दिया है।

ये है मामला
RSS के सदस्य शांतनु सिन्हा ने हाल ही में अमित मालवीय पर घृणित गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि मालवीय महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त हैं। इस पर भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी की कानूनी टीम ने पलटवार करते हुए आठ जून को सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजा था।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews