Masik Durgashtami 2024: मनोकामना पूर्ण करने वाला मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, जानें किस दिन है?

Masik Durgashtami 2024: हर माह में शुक्ल पक्ष में आने वाली अष्टमी तिथि पर मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
Masik Durgashtami 2024 रायपुर। हर माह में शुक्ल पक्ष में आने वाली अष्टमी तिथि पर मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और मां दुर्गा का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। इस बार दुर्गा अष्टमी का मासिक व्रत 13 जून को रखा जाने वाला है। अगर आप भी मां दुर्गा की कृपा पाना चाहते हैं, तो इस दिन व्रत करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि पर माता दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने से साधक के जीवन में आ रही परेशानियों दूर हो सकती हैं। ऐसे में आप मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा के दौरान सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। इससे आपको देवी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।
दुर्गा अष्टमी का शुभ महूर्त तिथि
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 13 जून 2024 को रात 08 बजकर 03 मिनट पर हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 14 जून को रात 10 बजकर 33 मिनट पर होने जा रहा है। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत 14 जून, शुक्रवार के दिन किया जाएगा।
माँ दुर्गा पूजा विधि –
स्नान आदि कर घर की मंदिर की साफ- सफाई करें। फिर माँ दुर्गा को जलाभिषेक करें। मां दुर्गा का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें।अब माता को लाल चंदन, सिंदूर, शृंगार का सामान और लाल पुष्पअर्पित करें। मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें। फिर माता दुर्गा की आरती करें। माता को भोग लगाएं। अंत में क्षमा प्रार्थना करें।
व्यापार में तरक्की पाने के लिए मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर मां दुर्गा के मंदिर में जाएं और दीपक जलाकर आरती करें।मान्यता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति को देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है।
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन देवी दुर्गा को लौंग और फूलों की माला अर्पित करें। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए मासिक दुर्गाष्टमी के दिन तुलसी के पास 9 दीपक जलाएं और उनकी परिक्रमा करें। धार्मिक मान्यता है कि यह कार्य करने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है।