Jammu Kashmir Terror Attack : तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

Jammu Kashmir Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला हुआ है। इस दौरान इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।
Jammu Kashmir Terror Attack : जम्मू-कश्मीर : जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से तनाव बढ़ गया है। रियासी में 9 जून को श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से कठुआ में आतंकी हमला हुआ है। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सेना के अस्थायी ऑपरेटिंग बेस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की है। डोडा जिले के चत्तरगल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक आम नागरिक जख्मी हो गया। इसके अलावा दो जवानों के घायल होने की भी खबर है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि डोडा जिले के चत्तरगल्ला इलाके में यह एनकाउंटर हुआ है। जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गाय है। पिछले तीन दिनों में घाटी में यह तीसरा आतंकी हमला है। पहले रियासी उसके बाद कठुआ और अब डोडा।
सर्च ऑपरेशन जारी
कठुआ में आतंकी हमले के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यहां सेना ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन कर रही है। बीती रात दो में एक आतंकी को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया जबकि दूसरे आतंकी की तलाश जारी है।