Thu. Nov 13th, 2025

Andhra Pradesh Capital : चंद्रबाबू नायडू ने पलटा जगन रेड्डी का फैसला, कहा- अमरावती ही होगी आंध्र प्रदेश की राजधानी

Andhra Pradesh Capital

Andhra Pradesh Capital : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से एक दिन पहले तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि अमरावती राज्य की राजधानी होगी।

Andhra Pradesh Capital : अमरावती : मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से एक दिन पहले टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने जगन रेड्डी के फैसले को पलटते हुए मंगलवार को कहा कि अमरावती राज्य की एकमात्र राजधानी होगी। नायडू ने टीडीपी, बीजेपी और जनसेना विधायकों की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह घोषणा की, जहां उन्हें सर्वसम्मति से आंध्र प्रदेश विधानसभा में एनडीए नेता चुना गया। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार में तीन राजधानियों की आड़ में कोई खेल नहीं होगा। हमारी राजधानी अमरावती है, अमरावती राजधानी है।’

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अमरावती हमारी राजधानी होगी। हम रचनात्मक राजनीति करेंगे, न कि प्रतिशोध की राजनीति। विशाखापत्तनम राज्य की वाणिज्यिक राजधानी होगी। हम तीन राजधानियां बनाने की कोशिश करेंगे और इस तरह की कुटिल गतिविधियों जैसे लोगों के साथ खेल नहीं खेलेंगे। हमें एक शानदार जनादेश देने के लिए हम विशाखापत्तनम में रायलसीमा का विकास करेंगे।

10 साल पहले बनी थी योजना
गौरतलब है कि चंद्रबाबू ने 2014 और 2019 के बीच विभाजित आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में अमरावती को राजधानी बनाने का विचार रखा था। हालांकि, उनकी इस योजना को 2019 में झटका लगा, जब टीडीपी ने सत्ता खो दी और वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी ने भारी जीत हासिल की। जगन मोहन रेड्डी ने नायडू के अमरावती को राजधानी बनाने की योजना पर पानी फेर दिया और तीन राजधानियों का एक नया सिद्धांत सामने रखा। जिसके अनुसार विशाखापत्तनम को प्रशासनिक, अमरावती को विधायी और कुरनूल को न्यायिक राजधानी बनाने का निर्णय लिया गया था। इसे लेकर कानूनी अड़चनें भी सामने आई थीं।

About The Author