Sun. May 4th, 2025

Sawan Somwar: वाराणसी में कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल, नजारा देख झूम उठे शिवभक्त

Sawan Somwar: वाराणसी. देश भर में आज सावन का पहला सोमवार मनाया जा रहा है। देशभर के शिवालयों में भगवान शिव की आराधना के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। ऐसे में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा के घाटों और मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं पर भी हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा की गई। साथ ही गंगा के घाट पर मौजूद कांवडियों पर भी फूल बरसाए गए। पुष्प वर्षा का एक वीडियो भी सामने आया है।

वायरल वीडियो में गंगा नदी नजर आ रही है, जिस पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। हेलीकॉप्टर आगे बढ़ता है और गंगा के घाटों पर मौजूद कांवडियों पर गुलाब के फूलों की वर्षा करता है। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और वहां पर मौजूद श्रद्धालुओं पर भी पुष्प बरसाए गए। सावन के महीने का पहला सोमवार होने के चलते काशी विश्वनाथ मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़े थे। इस दौरान हर हर महादेव के नारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।

बता दें कि सावन के पहले सोमवार की काफी मान्यता है और इस दिन श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक करते हैं और व्रत रखते हैं। इस बार अधिकमास के कारण सावन दो महीने का है। इस दौरान सावन में आठ सोमवार आएंगे। साथ ही सावन में इस बार चार प्रदोष व्रत हैं।

About The Author