Sun. Jul 6th, 2025

MP Fire News : कार शोरूम में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर स्वाहा

MP Fire News

MP Fire News : इंदौर में एक कार शोरूम में भीषण आग लग गई। इस आग में सर्विसिंग के लिए आई हुई कई कारण जलकर स्वाहा हो गई।

MP Fire News : इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक कार शोरूम में भीषण आग लग गई। आग की चपेेट मेें सर्विसिंग के लिए आई दस से ज्यादा गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड कंट्रोल रुम में रात एक बजे मिली। इसके बाद चार दमकलें मौके की तरफ रवाना हुई। आग वर्कशाॅप के पिछले हिस्से में लगी थी। नगर निगम कंट्रोल रुम से पानी के टैैंकर भी पहुंचे। वहां पर आईल व पेट्रोल होने के कारण आग को बेकाबू होने में देर नहीं लगी।

वर्कशाॅप पर रात को गार्ड भी तैनात थे, लेकिन वे आग नहीं बुझा पाए। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग विकराल रुप ले चुकी थी और उसकी चपेट में दस से ज्यादा कारें व अन्य वाहन आ गए।

करोड़ों का हुआ नुकसान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शोरूम में लगी आग के कारण एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वर्कशाॅप मेें रखे उपकरण, कम्प्यूटर भी जल गए। वर्कशाॅप के खुले हिस्से में भी कुछ वाहन खड़े थे, जो आग की चपेट मेें आने से बच गए। आग बुझाने का काम सुबह आठ बजे तक जारी रहा। आग लगने की एक घटना स्टाॅर चौराहे के पास भी घटी। यहां एक चाय की दुकान में आग लग गई। जिसे मौके पर पहुंची दमकलों ने बुझा दिया।

धार में भी लगी आग
मध्यप्रदेश के धार में भी एक सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण आग भड़क गई। सेक्टर तीन स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में आग इतनी तेजी से फैली कि 10 किमी तक धुआं दिखाई दिया। आग में बड़ी संख्या में प्लास्टिक के पाइप जलकर खाक हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। आग की सूचना पर पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर से दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची। नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा और तीनों थाने का बल भी मौके पर मौजूद है।

About The Author