Sat. Jul 5th, 2025

Reasi Terror Attack : ‘इससे बड़ा पाप कोई और नहीं…’, कांग्रेस नेता सचिन पायलट

Reasi Terror Attack : जब बस खाई में गिरी तो आतंकी तब भी फायरिंग करते रहे ताकि कोई बच नहीं पाए। वारदात के बाद आतंकी जंगल की तरफ भाग गए हैं।

Reasi Terror Attack : जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने रविवार शाम शिवखोड़ी धाम (Shivkhori Dham) से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर अंधाधुंध गोलीबारी (Terrorist attack on bus) की। सड़क के बीच में खड़े होकर आतंकी बस पर अंधाधुंध गोलियां (Reasi Terror Attack) बरसाते रहे। ड्राइवर को गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। इस हादसे को लेकर कई राजनेताओं व दिग्गजों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। वहीं हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। वैष्णो देवी धाम और अमरनाथ धाम पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

घटनाओं को लेकर आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता: कम्युनिस्ट पार्टी (M)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। एक बयान में, सीपीआई (एम) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की और यह भी कहा कि प्रशासन को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं।

मेरठ के ये तीन लोग भी हुए चोटिल
Reasi Terror Attack: संयुक्त मजिस्ट्रेट, कंदरकर कमलकिशोर देशभूषण ने कहा कि बस में मेरठ के तीन लोग सवार थे। तरुण कुमार और उनके चाचा प्रदीप कुमार और पवन कुमार। हम तरुण कुमार के घर गए। उन्हें चोटें आई हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक है। उनका ख्याल रखा जा रहा है। उन्हें वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है।

अपराधियों को सबक सिखाना होगा: सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने घटना को लेकर कहा कि मैं दुखी हूं। हमारे तीर्थयात्रियों पर कायरतापूर्ण हमला जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता। सरकार और पुलिस प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

अगर ऐसी घटनाएं बढ़ती हैं तो यह चिंता का विषय है, क्योंकि अभी-अभी वहां लोकसभा चुनाव हुए हैं। 2-3 महीने में वहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अगर वहां हिंसा बढ़ती है और आतंकवादियों के हौसले बुलंद होते हैं तो मुश्किल समय आ जाएगा। इसलिए सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। घटना पर सिर्फ शोक जताना काफी नहीं होगा। अपराधियों को सबक सिखाना होगा।

ऑल आइज़ ऑन रियासी… कर रहा ट्रेंड
मौजूदा समय में एक्स पर ऑल आइज़ ऑन रियासी ट्रेंड कर रहा है। एक्टर रणवीर शौरी ने एक्स पर #AllEyesOnReasi टैग करते हुए लिखा कि ऐसे समय में ऐसा कायरतापूर्ण कृत्य जब #भारत अपनी नई सरकार का जश्न मना रहा है। आशा है कि अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

11 टीमें कर रही हैं काम: DIG रईस मोहम्मद
उधमपुर-रियासी रेंज DIG रईस मोहम्मद भट ने रियासी आतंकी हमले पर कहा कि जो आतंकी हमला हुआ उसे लेकर हमारे पास कुछ सुराग हैं जिनका हम अनुसरण कर रहे हैं। हमारी 11 टीम काम पर लगी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 2 से 3 आतंकी थे।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है: सौरभ भारद्वाज
Reasi Terrorist Attack:दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि (एनडीए के) 10 साल बाद भी देश में आतंकवाद है और कश्मीर, चीन और पाकिस्तान से जुड़ी हुईं उनकी नीति विफल रही है।

About The Author