PM Modi Oath Ceremony : PM मोदी के शपथ ग्रहण के लिए जारी की गई ट्रैफिक एडवाइज़री, ये रस्ते रहेंगे बंद

PM Modi Oath Ceremony : प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह की वजह से दिल्ली में कई सड़कों पर रूट डायवर्ट रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक एडवाइज़री जारी की गई है।

PM Modi Oath Ceremony : नई दिल्ली : देश में आज शाम 7.15 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष, नेता और वीआईपी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह की वजह से दिल्ली में कई सड़कों पर रूट डायवर्ट रहेगा। इसे लेकर दिल्लीवासियों को कोई व्यवधान न पहुंचे, इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की।

बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन के आसपास आज दोपहर 2 बजे से लेकर रात 11 बजे तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। उन्होंने लोगों से ट्रैफिक एडवाइजरी को पालन करने की अपील की है।

आम लोगों के लिए बंद रहेंगी ये सड़कें
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का शपथग्रहण समारोह शाम छह बजे से राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा। परामर्श में कहा गया कि राष्ट्रपति भवन के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए संसद मार्ग (परिवहन भवन और रफी अहमद किदवई मार्ग पर टी-पॉइंट के बीच), नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग अपराह्न दो बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेंगे।

ये है डाइवर्जन प्लान
पटेल चौक, गोल चक्कर पटेल चौक, रेल भवन, गोल चक्कर कृषि भवन, गोल चक्कर गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल चक्कर सुनहरी बाग, गोल डाकखाना, गोल चक्कर गोल मेथी, गोल चक्कर आरएमएल, गोल चक्कर जीकेपीओ, गोल चक्कर जीपीओ, गोल चक्कर तीन मूर्ति मार्ग पर डायवर्जन रहेगा।

डीटीसी बसों को भी चालन की अनुमति नहीं
परामर्श में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर डीटीसी बसों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए यात्री परेशानी से बचने के लिए मेट्रो या अपने सुविधा के अनुसार, यात्रा के लिए प्लान बना सकते हैं।

साथ ही केवल पैदल चलने वालों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। इसमें कहा गया है कि इम्तियाज खान मार्ग, रकाब गंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews