Fri. Jul 4th, 2025

PM Modi Oath Ceremony : मशहूर सैंड आर्टिस्ट ने निराले अंदाज में PM मोदी को दी बधाई, रेत पर उकेरी सुंदर कलाकृति

PM Modi Oath Ceremony

PM Modi Oath Ceremony : पुरी में मशहूर सैंड आर्टिस्ट ने निराले अंदाज़ में PM मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने रेत पर एक बेहद ही सुन्दर कलाकृति उकेरी।

PM Modi Oath Ceremony : नई दिल्ली : पुरी में एक रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के खास मौके पर रेत पर मोदी 3.0 की कलाकृति बनाकर अभिनंदन किया है। उन्होंने रेत पर विकसित भारत का भी जिक्र पटनायक ने किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने के लिए तैयार है। बता दें कि आज मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

इसी बीच कलाकार सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए ओडिशा के पुरी में समुद्र तट पर रेत की मूर्ति बनाई। यह तस्वीर उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बनाई गई है, जो आज शाम 7:15 बजे होने वाला है। पुरी बीच पर बनाई गई रेत की कलाकृति में नरेंद्र मोदी की विस्तृत छवि के साथ ‘अभिनंदन मोदी जी 3.0’ संदेश भी है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

इस बधाई संदेश के साथ, पटनायक ने कलाकृति के नीचे ‘विकसित भारत’ भी लिखा है। पटनायक ने एक्स पर पोस्ट कर भी नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के लिए बधाई दी है।

तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह समारोह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल की शुरुआत का प्रतीक होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने के लिए तैयार है। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम मोदी एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो पिछले प्रत्येक कार्यकाल का पूरा कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार तीसरी बार चुने गए हैं।

About The Author