CM Yogi Cabinet Meeting : लोकसभा चुनावों के बाद एक्शन मोड में CM योगी, बुलाई मंत्रियों की अहम बैठक
![CM Yogi Cabinet Meeting](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/06/425789eb-a7cc-42f7-8248-3dff1429c47a-1024x576.jpeg)
CM Yogi Cabinet Meeting : लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार UP CM योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सहयोगी दल के नेता भी शामिल रहे।
CM Yogi Cabinet Meeting : लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के बाद शनिवार को मंत्रियों की बैठक बुलाई। लखनऊ के लोकभवन में घंटेभर से ज्यादा चली कैबिनेट बैठक में दोनों ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे। फ़िलहाल दोनों ही डिप्टी CM दिल्ली में हैं और PM मोदी की शपथ के बाद लखनऊ लौटेंगे। मुख्यमंत्री की बैठक एक घंटे चली और खत्म हो गई। बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यूपी में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा। इसी की समीक्षा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों की बैठक बुलाई थी।
इसमें बैठक में प्रदर्शन के मुद्दों समेत अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की गई। लखनऊ के लोकभवन में हुई बैठक में सीएम ने मंत्रियों के विभागों के कामकाज की समीक्षा की। सहयोगी दलों की तरफ से आशीष पटेल,ओम प्रकाश राजभर संजय निषाद और अनिल कुमार बैठक में मौजूद रहे।
बिजली कटौती में सुधार लाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रियों को जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएम ने मंत्रियों से कहा कि जनसुनवाई में कोताही न बरतें। बिजली कटौती में सुधार लाने के लिए ऊर्जा मंत्री को निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायत ज्यादा आ रही हैं उन शिकायतों के निस्तारण के भी निर्देश दिए।
इसके साथ ही CM ने बैठक में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने और गुड गवर्नेंस पर चर्चा हुई। सभी मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी का निर्वाह करने, प्रभार जनपदों और क्षेत्र पर ध्यान देने को कहा है। विभाग में बेस्ट परफार्मेंस के निर्देश दिए गए।