Dandruff Problem: डेंड्रफ की वजह से सिर में होती है खुजली, तो करें इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल

Dandruff Problem: गर्मियों में बालों को अधिक दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं, जिसके कारण बालों में रूसी अब एक आम समस्या बन गई है, जो कई कारणों से हो सकती है।
Dandruff Problem रायपुर। गर्मियों में बालों को अधिक दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं, जिसके कारण बालों में रूसी अब एक आम समस्या बन गई है, जो कई कारणों से हो सकती है। कई बार डैंड्रफ शर्मिंदगी का कारण बन जाता है। सिर की त्वचा का रूखापन रूसी का सबसे आम कारण है। आपको बता दें कि जब सिर की त्वचा रूखी होती है, तो त्वचा की कोशिकाएं तेजी से मरने लगती हैं और पपड़ियों के रूप में झड़ने लगती हैं। जिसे हम डैंड्रफ कहते हैं। इतना ही नहीं, कई बार तनाव, हार्मोनल बदलाव, कमजोरी, दवाइयों का सेवन आदि के कारण भी डैंड्रफ हो सकता है।
बालों की ठीक से देखभाल न करने से डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। डैंड्रफ के कारण न सिर्फ सिर की त्वचा पर गंदगी जमा दिखाई देती है, बल्कि ये परतें बालों से निकलकर कंधों पर भी गिरने लगती हैं। वहीं, डैंड्रफ के कारण कभी भी सिर में खुजली होने लगती है।बल्कि घर की ही कुछ चीजों के इस्तेमाल से डैंड्रफ को दूर किया जा सकता है. खासकर दही (Curd) के इस्तेमाल से डैंड्रफ से तेजी से छुटकारा मिल जाता है। जानिए किस तरह किया जा सकता है दही का इस्तेमाल।
दही और नींबू
दही स्कैल्प के पीएच लेवल को बेहतर करने में भी असर दिखाता है। दही को बालों पर सादा भी लगाया जा सकता है और इसके असर को बढ़ाने के लिए इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। नींबू और दही को एकसाथ मिलाकर लगाने पर इस मास्क से बालों को जरूरी एंजाइम्स और एसिड्स मिलते हैं जिससे डैंड्रफ तो हटता ही है, साथ ही बालों की सेहत भी अच्छी बनी रहती है। 2 चम्मच दही में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाकर 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें। हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमाने पर डैंड्रफ हट जाता है।
नारियल तेल और नींबू के रस का
बालों की ठीक से देखभाल न करने से डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। डैंड्रफ के कारण न सिर्फ सिर की त्वचा पर गंदगी जमा दिखाई देती है, बल्कि ये परतें बालों से निकलकर कंधों पर भी गिरने लगती हैं। वहीं, डैंड्रफ के कारण कभी भी सिर में खुजली होने लगती है। इस मिश्रण को रात को सोने से पहले अपने बालों पर लगाएं और हल्के हाथों से सिर की मालिश करें। सुबह उठकर आप अपने बालों को शैंपू से धो सकते हैं।
एलोवेरा और नारियल तेल
गर्मियों में बालों में पसीना और धूल जमा होने लगती है। जिससे डैंड्रफ की शिकायत होने लगती है। अगर कंधों पर रूसी गिरने लगती है और आपके सिर पर लगातार खुजली से परेशान हैं, तो इन सब से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल और नारियल तेल से अपने बालों की मालिश करें और आधे घंटे बाद अपने बालों को शैम्पू कर लें।