Chhattisgarh News: राज्य के सरकारी स्कूलों में पालक -शिक्षक की होगी मीटिंग, सरकार ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: बैठकों को लेकर योजना जिलाधीश, जिला शिक्षा अधिकारी बनाएंगे। विभागीय सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी का मानना है कि इस बैठक से पालकों के साथ शिक्षकों का बेहतर संवाद स्थापित होगा।

Chhattisgarh News रायपुर। निजी स्कूलों के तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी बेहतर समन्वय की नजरिए से पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन शुरू किया जा रहा है आशा है कि इससे स्कूल के बच्चों की पढ़ाई का माहौल बेहतर बनने में सफलता मिले।

बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने आत्ममंथन बाद उक्त निर्णय लिया है। विभागीय सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी ने तमाम जिलाधीशों, संभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। तमाम सरकारी स्कूल में पालक-शिक्षक बैठक शुरू करने की बात कही गई है। साल में तीन मर्तबे बैठक होगी। अगस्त माह के दूसरे हफ्ते यह बैठक स्कूल स्तर पर होगी।

बैठकों को लेकर योजना जिला धीश, जिला शिक्षा अधिकारी बनाएंगे। विभागीय सचिव परदेशी का मानना है कि इस बैठक से पालकों के साथ शिक्षकों का बेहतर संवाद स्थापित होगा। दूसरा बच्चों की प्रगति, भविष्य का आंकलन करने में मदद मिलेगी। नई शिक्षा नीति (केंद्र) में इसका प्रावधान किया गया है।

दूसरी बैठक तिमाही परीक्षा के 10 दिन बाद, इसी तरह तीसरी बैठक छमाही के 10 दिन उपरांत होगी। प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षाविद जवाहर सूरशेट्टी कहते हैं कि इससे पलक गंभीर होंगे। उन्हें बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा यहां तो तो ज्यादातर पालक स्कूल नही जाते यहां तक कि परिणाम के दिन भी नही जाते। जिससे उन्हें बच्चों के स्तर एवं अन्य जानकारियां नही मिल पाती। इतना ही नहीं सूरशेट्टी साल में दो बार वार्षिक परीक्षा आयोजित करने की वकालत करते रहें हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews