NDA Meeting : PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- EVM ज़िंदा है या मर गया

NDA Meeting : लोकसभा चुनाव के नतीजें जारी होने के बाद आज NDA की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान PM मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि EVM ज़िंदा है या मर गया।
NDA Meeting : नई दिल्ली : संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा तंज कसा। उन्होंने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया। 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के दौरान अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच मोदी ने फोन पर बातचीत में मजाकिया लहजे में पूछा, “आंकड़े तो ठीक हैं, लेकिन ईवीएम जिंदा है या नहीं।”
बता दें कि लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद शुक्रवार 7 जून को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम पर सभी सहयोगी दलों ने समर्थन दिया।
EVM ने सबको जवाब दे दिया
मोदी ने कहा कि कुछ लोग हर बार चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा था कि वे ईवीएम की अर्थी निकालेंगे, लेकिन ईवीएम ने सबको जवाब दे दिया। मोदी का इशारा उन विपक्षी पार्टियों की तरफ था जो हर चुनाव के बाद ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हैं। इस बार भी चुनाव के दौरान कई विपक्षी नेताओं ने EVM को लेकर शिकायत की थी।
EVM जिंदा है या मर गया-PM मोदी
PM ने कहा कि जब मैंने किसी से पूछा था कि ये आंकड़े तो ठीक है लेकिन ये बताओ EVM जिंदा है या मर गया। ये लोग तय कर बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया से भरोसा उठ जाए। उन्होंने आगे कहा कि 4 जून की शाम तक जो लोग EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने रहे थें, उनके मुंह पर ताला लग गया। अगले 5 सालों तक अब EVM पर कोई चर्चा नहीं होगी। लेकिन हो सकता है कि 2029 के बाद फिर से विपक्षी दल EVM पर सवाल उठाएं। PM मोदी ने आगे कहा कि मतदान के बीच विपक्ष ने चुनाव को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था।