नगर निगम ने चलाया संयुक्त अभियान, शारदा-लाखे नगर चौक से मालवीय रोड तक हटाए अतिक्रमण

Raipur News:

Raipur News: जिला प्रशासन, नगर निगम पुलिस एवं यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान तहत अवैध कब्जा हटाने अभियान जारी है।

Raipur News रायपुर। जिला प्रशासन, नगर निगम पुलिस एवं यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान तहत अवैध कब्जा हटाने अभियान जारी है। इस क्रम में शुक्रवार को शारदा चौक, मालवीय रोड, लाखे नगर चौक पर कार्रवाई करते हुए जब्ती बनाई गई।

गौरतलब हो कि शहर के विभिन्न प्रमुख एवं मुख्य मार्गों पर दुकानदारों ने अपना अतिरिक्त समान या प्रदर्शन हेतु फुटपाथ, सड़क पर लगा रखते है, तो वही ठेला वाले भी अवैध कब्जा कर धंधा करते हैं। बाजारों मार्गो के अवैध कब्जों से मुक्त कराने जारी अभियान अंतर्गत शुक्रवार के दस्ते ने मालवीय रोड, गुरु नानक चौक, लाखे नगर चौक पर रखी सामग्रियों को लेकर जब्ती व जुर्माना किया गया। दरअसल बार-बार समझाइश, चेतावनी बाद भी फिर कब्जा करना दुकानदार, ठेले वाले बंद नही करते लिहाजा जुर्माना,जब्ती दोनों की गई।

आयुक्तों ने संबंधित इलाकों में अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा

उधर जोन 2, 4 या 9 के आयुक्त के नेतृत्व में संबंधित इलाकों में बेजा कब्जा हटाओ अभियान जारी है। उधर सड्डू इलाके में गुमटियां, ठेले हटाए गए। अधिकारियों के मुताबिक उनका अभियान जारी रहेगा। उधर ब्राह्मणपारा वार्ड क्षेत्र में लाखे नगर चौक पर सड़क पर रखी भवन सामग्री को जब्त किया गया। आमतौर पर लाखे नगर चौक समेत लाखे नगर से आमापारा रोड के बाएं हिस्से में अवैध भवन सामग्री पड़ी रहती है। जिससे यातायात बाधित होने के साथ हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड खराब हुआ जा रहा है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews