Bihar Loksabha Election : ‘अग्निवीर योजना पर दोबारा विचार हो’, JDU नेता का बड़ा बयान
Bihar Loksabha Election : अग्निवीर योजना को लेकर JDU नेता ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अग्निवीर योजना पर दोबारा विचार हो।
Bihar Loksabha Election : नई दिल्ली : जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने सरकार गठन पर चर्चा के बीच अग्निवीर योजना और यूसीसी (UCC) के साथ चार मुद्दों को उठाकर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। गुरुवार (06 जून) को केसी त्यागी ने कहा कि अग्निवीर योजना की समीक्षा हो। इस पर विचार करने की जरूरत है। यूसीसी पर सभी पक्षों से बातचीत हो। उन्होंने यह भी कहा कि जातिगत मतगणना पर बिहार ने बाहर का रास्ता दिखाया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।
मतदाताओं का एक वर्ग नाराज़ है
JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिल्ली में कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है। हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए। यूसीसी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिखा चुके हैं। हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।