Fri. Jul 4th, 2025

UP AC Blast : नोएडा के बाद अब UP में AC ब्लास्ट, बिल्डिंग में भी लगी आग

UP AC Blast

UP AC Blast : नोएडा के बाद अब UP के गाज़ियाबाद में AC ब्लास्ट की खबर सामने आई है। जहां AC में ब्लास्ट होने के बाद बिल्डिंग में भी आग लग गई।

UP AC Blast : गाज़ियाबाद : उत्तरप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां UP के गाज़ियाबाद में स्थित पॉश सोसायटी में AC में ब्लास्ट हो गया। ये ब्लास्ट इतना भयावह था कि उसने सोसायटी की बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आस पास रह रहे लोगों में भगदड़ मच गई। घर में सो रहे परिवार के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। बिल्डिंग में तेजी से आग फैलने लगी जिसके बाद सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझा रही हैं।

बता दें कि गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके की पॉश सोसाइटी में गुरुवार सुबह अचानक से एसी ब्लास्ट हो गया, जिससे दो मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई।

मौके पर पहुंची दमकलें
घटना के बाद बिल्डिंग से धुआं उठता देख आसपास की सोसायटी के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की आवाज सुनकर घर में सो रहा परिवार जागा और भागकर बाहर आया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। इस पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग बुझा दी।

CFO ने दी जानकारी
इस घटना को लेकर गाजियाबाद के CFO राहुल कुमार ने बताया कि हमें आज सुबह करीब 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर 2 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। आग एसी यूनिट में विस्फोट की वजह से लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

About The Author