Loksabha Election 2024 : PM मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा
![Loksabha Election 2024](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/06/c2b0dc1c-1273-42bd-a603-709a6551ff71-1024x576.jpg)
Loksabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद आज मोदी कैबिनेट ने अहम बैठक बुलाई। इसके बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
Loksabha Election 2024 : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद अब सरकार बनाने की बारी है। NDA के पास 293 सीटें है। उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। NDA की बैठक में सरकार गठन पर चर्चा होगी। वहीं, आई.एन.डी.आई. गठबंधन की बैठक में विपक्षी नेता आगे की रणनीति बनाएंगे।
चुनावी नतीजों के आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को 17वीं लोकसभा की आखिरी बैठक हुई जिसमें इसे भंग करने की मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही PM मोदी ने राष्ट्रपति को अपनी इस्तीफा सौंप दिया है।
तीसरी बार ले सकते शपथ
चुनाव परिणाम सामने आने के बाद संभावना है कि 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 7 जून को एनडीए की बैठक में उन्हें गठबंधन के नेता चुने जाने की उम्मीद है। बता दें कि चुनाव नतीजों में भाजपा ने 240 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस ने 99 सीटें जीती है।
इस दिन खत्म हो रहा कार्यकाल
मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। BJP ने 543 सदस्यीय लोकसभा में अपने दम पर 240 सीटें जीती हैं। जबकि उसके नेतृत्व वाले राजग को स्पष्ट बहुमत मिला है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल कीं।