Thu. Jul 3rd, 2025

Chhattisgarh News: रायपुर से पहली बार सांसद बने Brijmohan Agrawal, अब कौन बनेगा उनके जगह मंत्री

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: विष्णुदेव साय सरकार में वरिष्ठ केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर लोकसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीत हासिल करने के बाद न सिर्फ उनकी दक्षिण रायपुर विधानसभा सीट खाली हो रही है।

Chhattisgarh News रायपुर। विष्णु देव साय सरकार में वरिष्ठ केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर लोकसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत बाद न केवल उनकी दक्षिण रायपुर विधानसभा सीट खाली हो रही है बल्कि साय सरकार को एक नए मंत्री ढूंढना होगा। मंत्री की खोजबीन के बीच पद पाने वाले विधायक जुट गए हैं। जिसमें पूर्व मंत्री रह चुके लोग भी शामिल है।

गौरतलब है कि अग्रवाल इस वक्त स्कूल शिक्षा ,उच्च शिक्षा संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व व संस्कृति मंत्री है। जिनके इस्तीफे के बाद सीएम साय समक्ष संसदीय कार्य देखने अनुभवी जिम्मेदार व्यक्तित्व की जरूरत होगी, जो उक्त मंत्री पद संभाल सके।

राजधानी से देखे तो पूर्व मंत्री रायपुर पश्चिम के विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश मूणत का नाम सामने आ रहा है, जो संघ के भी चहते हैं। इसी तरह पूर्व मंत्री कुरूद विधायक वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर के नाम की भी चर्चा है।पर उनकी जाति समूह से एक विधायक मंत्री बनाया जा चुका है। महासमुंद,कांकेर से भाजपा लोकसभा चुनाव जीती है। वहां के विधायक को भी मंत्री बनाया जा सकता है, पर वे अनुभवहीन है।

रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं ग्रामीण रायपुर विधायक मोतीलाल साहू के जातीय समूह से मंत्री बनाया जा चुका है। उधर ऐसी चर्चा है कि हरियाणा की तर्ज पर पहले मंत्री बना दिया जाए, उप चुनाव बाद में लड़े, जीत तो तय है। वजह दक्षिण रायपुर भाजपा का गढ़ बन चुका है। अग्रवाल का वरदहस्त पाकर कोई भी जीत सकता है। हालांकि, हरियाणा में पूर्व में मंत्री बनाया गया बाद में चुनाव लड़ा प्रत्याशी हर गया था।

पर रायपुर दक्षिण में ऐसी किसी तरह की आशंका नहीं है। उधर कोरबा लोकसभा चुनाव हारी सरोज पांडेय को रायपुर दक्षिण से यदि उतारा जाए तो लोग उनकी जीत की सभांवना एवं अच्छी मंत्री होने के तौर पर देखते है। हालांकि, फिर जातिगत फैक्टर एक ब्राह्मण मंत्री बन चुके है। ख़ैर जो हो सबकी नजरे रायपुर दक्षिण विधानसभा के भावी उम्मीदवार एवं भावी मंत्री को देखना चाहेगी।

(लेखक डा. विजय)

About The Author