Loksabha Election 2024 : मतगणना को लेकर सामने आई मायावती की प्रतिक्रिया, कहा-मुस्लिम समाज ने हमारा साथ नहीं दिया

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024 : मतगणना के बाद BSP सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद मुस्लिम समाज ने हमारा साथ नहीं दिया।

Loksabha Election 2024 : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी को हुए भयंकर नुकसान के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बसपा द्वारा उचित प्रतिनिधित्व देने के बाद भी मुस्लिम समाज ने हमारा साथ नहीं दिया ऐसी स्थिति में आगे इनको काफी सोच समझकर ही मौका दिया जाएगा और काफी सोच समझकर टिकट दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में हुए नुकसान पर उन्होंने कहा कि हम इसका गहन विश्लेषण करेंगे और देश के करोड़ों, गरीबों, दलितों, शोषितों, आदिवासियों, पिछड़ों और धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए काम करते रहेंगे जिससे उनकी सुरक्षा व सम्मान पर मंडराता खतरा दूर हो।

मुस्लिम समाज ने हमारा साथ नहीं दिया
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मुस्लिम समाज पिछले कई चुनाव में और इस बार भी लोकसभा आम चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद भी BSP को ठीक से नहीं समझ पा रहा है तो अब ऐसी स्थिति में आगे इनको काफी सोच समझ के ही चुनाव में पार्टी द्वारा मौका दिया जायेगा, ताकि आगे पार्टी को भविष्य में इस बार की तरह भयंकर नुकसान न हो।।

चुनाव के चरणों पर भी व्यक्त की प्रतिक्रिया
मायावती ने ढाई महीने लंबे चुनाव कार्यक्रम पर कहा कि हमारी पार्टी का शुरू से ही ये मानना रहा है कि चुनाव बहुत लंबा नहीं होना चाहिए। इसे तीन से चार चरणों में ही पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव जोरदार गर्मी की तपिश से प्रभावित रहा जिससे लोगों के उत्साह पर भी फर्क पड़ा। ऐसे मे यह उम्मीद की जाती है कि लोकतंत्र व आमजन के व्यापक हित के मद्देनजर, आगे चुनाव कराते समय चुनाव आयोग द्वारा लोगों की इन खास परेशानियों को जरूर ध्यान में रखा जाएगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews