Lok Sabha Election 2024: राजधानी समेत प्रदेश के अन्य लोकसभा सीटों वाले शहरों में बढ़ी सुरक्षा, प्रदर्शन रोकने पुलिस अलर्ट

Lok Sabha Election 2024: राजधानी के सेजबाहर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है।
Lok Sabha Election 2024 रायपुर। राजधानी के सेजबाहर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है। इस दृष्टिकोण से पुलिस अलर्ट मोड पर है। मतगणना केंद्र के आसपास समेत पूरे शहर के चौक-चौराहों पर 400 अधिक जवान, अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो किसी भी प्रकार के हुड़दंग, प्रदर्शन को रोकने देर रात तक डटे रहेंगे, तो इसी तरह प्रदेश की शेष 10 सीटों के मतगणना वाले जिलों (शहरों) यानी लोकसभा सीट वाले शहरों समेत अन्य शहरों में पुलिस पूरे समय अलर्ट रहेगी। प्रदर्शन या किसी भी तरह की हरकत करने वालों को पकड़ा जाएगा।
रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह खुद ड्यूटी पर है। उन्होंने बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने सुबह बाद तमाम चिन्हित स्थानों पर चहल कदमी शुरू कर दी है।सेजबहार मतगणना केंद्र समेत, आसपास एवं शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस है। दरअसल, मतगणना शुरू हो गई है और प्रत्याशी समर्थक अपनी खुशी जाहिर करने जयस्तंभ चौक, शारदा चौक स्वाभाविक तौर पर पहुंचेंगे। यही स्थिति दीगर 10 लोकसभा सीटों के मतगणना वाले शहरों में है। वहां भी पुलिस अलर्ट मोड में है। राजधानी में दोपहर बाद से ट्रैफिक(यातायात) जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। लिहाजा, यातायात पुलिस को भी यातायात पुलिस प्रमुख ने दिशा-निर्देश जारी किए है।
अनुमान है कि वीआईपी इलाकों में जहां मंत्रियों के निवास है। वहां भी कार्यकर्ता उत्साह में सामने आ सकते हैं, तो भीं किसी तरह के विरोध प्रदर्शन में इस आशंका के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। यही स्थिति प्रदेश के अन्य 10 शहरों में है। एहतियातन दीगर शहरों में भी पुलिस को मुस्तैद रहने को कहा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज्य में चुनाव आचार संहिता लगी हुई हैं। लिहाजा, निर्वाचन अधिकारी के निर्देश का पालन करना अनिवार्य है। किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन या विजय जुलूस बगैर अनुमति नही किया जा सकेगा। यही वजह यह कि पुलिस ज्यादा सक्रिय है। संदिग्धों की धरपकड़ की जाएगी। तो वही राजधानी के प्रवेश रास्तों पर थाना अधिकारियों,स्टाफ को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। ठीक यही निर्देश अन्य 10 शहरों में है।
एएसपी सिटी रायपुर लखन पटले ने बताया कि आचार संहिता लागू है। लिहाजा सभी के लिए इसका पालन अनिवार्य है। विरोध-प्रदर्शन, सार्वजनिक जगहों पर भीड़ लगाकर खुशी का इजहार करने, आतिशबाजी अथवा विजय जुलूस के लिए अनुमति लेनी होगी।