Taj Express Fire : ताज एक्सप्रेस में लगी आग ने 4 डिब्बों को लिया चपेट, मौके पर पहुंची दमकलें

Taj Express Fire : दिल्ली में ताज एक्सप्रेस में जोरदार आग लग गई जिसने ट्रेन के चार डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है।
Taj Express Fire : नई दिल्ली : दिल्ली से झांसी के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस 12280 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां ट्रेन की बोगियों में सोमवार की शाम आग लग गई। घटना दिल्ली के सरिता विहार की है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि हमें शाम 4 बजकर 24 मिनट पर जानकारी मिली कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के 4 डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली है। आठ दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है फिलहाल आग बुझाने के प्रयास जारी है।
उत्तर रेलवे के CPRO ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार में ताज एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
कोई हताहत की जानकारी नहीं
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में आग लगने की सूचना PCR को मिली, जिसके बाद मौके पर पाया गया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगी है। ट्रेन को रोक दिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है, क्योंकि यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए हैं और उतर गए हैं। रेलवे की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।