Wed. Jul 2nd, 2025

Himachal News : नतीजों से ठीक पहले लिया बड़ा फैसला, तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार

Himachal News

Himachal News : हिमाचल प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा के उप चुनाव परिणाम आने से पहले एक बड़ा फैसला लिया गया है। इसके अंतर्गत तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

Himachal News : शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। बता दें कि तीनों निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर होशियार सिंह और आशीष शर्मा के त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया गया है। आज तीनों निर्दलीय विधायकों को विधानसभा में व्यक्तिगत तौर पर पहुंचना था। लेकिन तीनों विधायक नहीं पहुंचे। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीनों निर्दलीय विधायकों का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी
विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने जानकारी देते हुए कहा कि होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा से ने 22 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। 23 मार्च को तीनों भाजपा में शामिल हो गए थे। इस संबंध में दल-बदल विरोधी कानून तहत जगत नेगी की याचिका मिली थी और विधानसभा ने भी अपनी ओर से जांच की। जांच के बाद अब तीनों के इस्तीफे स्वीकार कर दिए हैं और आज से तीनों विधानसभा के सदस्य नहीं रहे।

उन्होंने आगे कहा कि कि हालांकि, दल-बदल विरोधी कानून के तहत मिली याचिका की अंतिम सुनवाई अभी होनी है। उधर, निर्दलियों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद खाली हुई देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है।

बजट स्तर के दौरान दिया था इस्तीफा
तीन निर्दलीय विधायकों ने बजट सत्र के दौरान ही त्यागपत्र दे दिया था। तीनों विधायकों में नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा शामिल हैं। इन्होंने त्यागपत्र देकर उसके दूसरे दिन भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी लेकिन मामला हर राजनीतिक तौर पर इस तरह से उलझ की प्रदेश उच्च न्यायालय तक पहुंच गया था।

About The Author