Sat. Jul 5th, 2025

Mother Dairy Price Hike : महंगाई की पड़ रही मार, अमूल के बाद अब इस कंपनी ने भी बढ़ा दिए दूध के दाम

Mother Dairy Price Hike

Mother Dairy Price Hike : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद दो जून से टोल टैक्स और अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद अब एमडीआर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।

Mother Dairy Price Hike : नई दिल्ली : रविवार की रात 12 बजे से टोल टैक्स और अमूल दूध के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद अब एक और कंपनी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल ने दूध के दामों में 2 रूपये प्रति लीटर में बढोत्तरी की थी जिसके बाद अब अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिये हैं। बता दें कि मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर के मार्केट्स में दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की। पिछले 15 महीनों में इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने दाम बढ़ाए हैं।

मदर डेयरी ने सभी तरह के दूध पर कीमतों में बढ़ोतरी की है। नई कीमतें आज से यानी सोमवार, 3 जून से लागू हो गई हैं। इससे पहले रविवार को अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इन दोनों दिग्गज डेयरी कंपनियों ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद जून में दूध की कीमतों को बढ़ाया है।

मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद बढ़ाये गए दाम
दोनों ही प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ताओं ने दूध की कीमतों में वृद्धि लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के ठीक बाद की है। मदर डेयरी ने बयान में कहा कि वह तीन जून 2024 से अपने तरल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर रही है। इसमें कहा गया कि उपभोक्ता मूल्य में वृद्धि मुख्य रूप से उत्पादकों को बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए की गई है, जो पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बढ़ रही है।

ये हैं नई कीमतें
दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपये प्रति लीटर, जबकि टोंड तथा डबल टोंड दूध क्रमशः 56 रुपये और 50 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा। भैंस और गाय के दूध की कीमतें क्रमशः 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर होंगी। टोकन दूध (थोक विक्रय दूध) 54 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जाएगा।

About The Author