MP Accident News : राजगढ़ में बारातियों से भरी ट्रॉली पलटी, 13 लोगों की मौत

MP Accident News

MP Accident News : MP के राजगढ़ में बारातियों से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।

MP Accident News : राजगढ़ : MP के राजगढ़ में शादी की खुशियां उस वक़्त मातम में बदल गई जब 30 से 40 बारातियों से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली की अचानक पलटने की खबर आई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। जिनका फिलहाल मध्यप्रदेश के राजगढ़ में उपचार किया जा रहा है। वहीं चार गंभीर रूप से घायल बारातियों को मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

बता दें कि 2 जून की रात राजस्थान से बाराती बारात लेकर राजगढ़ जिले के कुलामपुरा गांव आ रहे थे। उनसे भरी ट्रैक्टर-ट्राली पिपलोदी के समीप पलट गई। उसके पलटने से कई लोग उसके नीचे दब गए थे। इस भीषण हादसे में 13 लोगों के मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

मची चीख पुकार
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। उनकी आवाजें सुनकर स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने हादसे के शिकार लोगों की मदद करना शुरू कर दिया। इस बीच किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को भी दे दी। इस भीषण हादसे की खबर लगते ही जिले के आला अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए।

सहायता राशि की जाएगी प्रदान
हादसे में मृतकों में चार बच्चे, 4 पुरुष व पांच महिलाओं की मौत की सूचना है। सभी मृतकों का पोस्टमार्टम आज राजगढ़ के जिला अस्पताल में किया जाएगा। उसके बाद मृतकों के शवों को राजस्थान के झालावाड़ जिले के मोतीपुरा गांव के लिए रवाना किया जायेंगे। इधर हादसे के बाद राजगढ़ के जिला कलेक्टर हर्षित दीक्षित सहित एसपी और जिले के आला अधिकारी ने परिजनों को उचित इलाज व हरसंभव सहायता देने की बात कही।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews