Sat. Jul 5th, 2025

Toll Tax Hike : चुनावों के दो दिनों बाद ही बढ़ गए टोल टैक्स, वाहन चालकों की होगी जेब ढीली

Toll Tax Hike

Toll Tax Hike : लोकसभा चुनावों के खत्म होने के दो दिन बाद ही टोल टैक्स बढ़ गए हैं। टोल टैक्स के दाम में बढ़ोत्तरी रविवार रात से ही कर दी गई है।

Toll Tax Hike : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। इसके रिजल्ट की घोषणा 4 जून को होनी है, लेकिन इससे पहले ही आम आदमी की कमर तोड़ने के लिए महंगाई आड़े आ गई है। अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। जबकि, सड़क पर सफर करना भी अब महंगा हो गया है। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्गों पर रविवार रात 12 बजे से टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें लागू हो गईं। सभी टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरों की सूची चस्पा कर दी गई है। टोल पर एक तरफ से पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, मासिक पास में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

दो एक्सल वाले बसों और ट्रकों पर पांच रुपये टोल बढ़ाया गया है। इसी तरह तीन एक्सल वाले व्यावसायिक वाहनों और सात एक्सल वाले ट्रकों पर भी पांच रुपये टोल बढ़ाया गया है।

रात 12 बजे से नई दरें हुई लागू
NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने दो जून की रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरें बढ़ा दीं। कार, जीप, वैन व हल्के वाहनों पर टोल नहीं बढ़ाया गया है। इनको पहले की तरह एक तरफ का 130 रुपये टोल देना होगा। हल्के कॉमर्शियल वाहन, मालवाहक वाहन व मिनी बसों पर भी कोई टोल नहीं बढ़ाया गया है। इन वाहनों से भी पहले की तरह एक तरफ का 210 रुपये टोल वसूला जाएगा।

चुनाव के वजह से लगी थी टोल टैक्स बढ़ाने पर रोक
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार टोल टैक्स को पहले ही बढ़ाने का फैसला ले लिया गया था, लेकिन चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए इस पर रोक लगा दी गई थी। 1 अप्रैल 2024 से टोल टैक्स के रेट बढ़ने वाले थे, लेकिन इसे टाल दिया गया था। वहीं, देशभर में सभी जगह लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो जाने के बाद टोल टैक्स की कीमत में 5 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी गई और इन नए टैक्स रेट को 3 जून 2024 से सभी के लिए लागू कर दिया गया।

अमूल दूध के भी बढ़े दाम
टोल टैक्स के बाद एक और चीज़ है जिसकी वजह से लोगों की जेब पर काफी ज़्यादा प्रभाव पड़ सकता है। बता दें कि देशभर में अमूल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अमूल ब्रांड नाम से दूध और दूध से बने उत्पादों के विपणनकर्ता गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) ने ताजा पाउच दूध की कीमतों में लगभग 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। यह नई दरें आज, सोमवार (3 जून) से लागू हो गई हैं। अमूल गोल्ड दूध में दो रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी के अलावा अमूल शक्ति और टी स्पेशल में भी दो रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।

About The Author