Thu. Jul 3rd, 2025

Loksabha Election Exit Poll : विपक्षों ने नकारा Exit Poll का आंकड़ा, कहा-कठपुतलियों के मास्टर ने साजिश रची

Loksabha Election Exit Poll

Loksabha Election Exit Poll : Exit Poll के आंकड़ों को विपक्षी गठबंधन के दलों ने मानने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि यह सब एक सोची समझी साजिश है।

Loksabha Election Exit Poll : नई दिल्ली : एक जून यानी शनिवार को सातवें चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। उसके बाद शाम को करीब साढ़े छह बजे से एग्जिट पोल जारी होने शुरू हो गए। एग्जिट पोल का अनुमान है कि भाजपा को 371-401 सीटें मिलेंगी। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के अनुसार, एनडीए आंध्र प्रदेश में जीत दर्ज कर सकती है। तेलंगाना में भी भाजपा आगे रहेगी। कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन आगे चल रहा है, लेकिन सीटें कम होने की संभावना है। भाजपा को 18-22, जेडीएस को 1-3 और कांग्रेस को 4-8 सीटें मिलेंगी। इस तरह एनडीए की सीटों की संख्या 20-24 हो सकती है। वहीं, न्यूज 24 टूडेन चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में NDA को 400 सीटें दी हैं।

जिसके बाद अब अब एग्जिट पोल के आंकड़ों को विपक्षी गठबंधन के दलों ने मानने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि यह सब एक सोची समझी साजिश है। वहीं, भाजपा का कहना है कि लोगों को मोदी जी की गारंटी पर दृढ़ विश्वास है।

हमारा हौसला कमजोर करने के लिए यह किया जा रहा-जयराम रमेश
एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘मौजूदा प्रधानमंत्री ने पहले ही ट्वीट तैयार करके रखा होगा। जिस शख्स का चार जून को जाना तय है उसी ने यह सब साजिश रची है। यह एग्जिट पोल तैयार किया है। एग्जिट पोल और चार जून के नतीजों में जमीन-आसमान का फर्क होगा। यह सिर्फ मनोवैज्ञानिक खेल है। हमारा हौसला कमजोर करने के लिए यह किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह सब कठपुतलियां है और कठपुतलियों के मास्टर जो बैठे हैं, उन्होंने यह सब कराया है। मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह डीएम और कलेक्टरों से बात करते हैं। यह सब गैर संवैधानिक है।

वहीं यूबीटी शिवसेना के सांसद संजय राउत ने रविवार को एग्जिट पोल को ‘कॉरपोरेट गेम’ और धोखाधड़ी करार दिया। उन्होंने दावा किया कि एग्जिट पोल चलाने वाली मीडिया कंपनियों पर दबाव है। उन्होंने यह भी दावा किया कि विपक्षी इंडी गठबंधन 310 में से 295 सीटें जीतेगा और सरकार बनाएगा। राउत ने यह भी कहा कि उन्हें एग्जिट पोल की जरूरत नहीं है क्योंकि वे जमीनी स्तर पर काम करते हैं और मौजूदा स्थिति को जानते हैं।

हमें एग्जिट पोल की जरूरत नहीं है
यूबीटी शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आगे कहा, ‘उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक से देश में महाराष्ट्र के साथ बदलाव आएगा। हमें एग्जिट पोल की जरूरत नहीं है, हम मैदान पर काम कर रहे हैं। हम जमीनी आंकड़ों को समझते हैं। इंडिया ब्लॉक उत्तर प्रदेश में 80 में से 35 सीटें जीतेगा और राष्ट्रीय जनता दल (लालू प्रसाद की अध्यक्षता वाला) बिहार में 40 में से 16 सीटें जीतेगा।’

About The Author