Raveena Tandon पर बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप, गुस्साए लोगों ने एक्ट्रेस को घेरा

Raveena Tandon एक्टर्स तमाम कंट्रोवर्सी में फंसते हैं। उन्हें लेकर अक्सर कुछ न कुछ खबरें सामने आती हैं। इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
Raveena Tandon नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनपर और उनके ड्राइवर पर एक बुजुर्ग महिला और उनके परिवार के साथ मारपीट का मामला है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नशे में मारपीट का आरोप
पीड़ित मोहम्मद का आरोप है कि रवीना टंडन ने बीती रात शराब के नशे में उनकी मां के साथ मारपीट की। यह इंसीडेंट बांद्रा में स्थित रिजवी लॉ कॉलेज के पास की बताई जा रही है। पीड़ित के अनुसार, लॉ कॉलेज के पास रवीना टंडन की गाड़ी से उनकी मां पर गाड़ी चढ़ाई गई। गाड़ी एक्ट्रेस का ड्राइवर चला रहा था। जब उससे पूछा कि ये तुम क्या कर रहे हो, तो उन्होंने उनकी मां और भांजी के साथ मारपीट की।
पीड़ित की मां और भांजी का फटा सिर
पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद रवीना टंडन गाड़ी से बाहर आईं और उन्होंने उनकी मां के साथ मारपीट की। एक्ट्रेस शराब के नशे में धुत थीं। पीड़ित ने बताया कि उनकी मां और भांजी के साथ इतनी मारपीट की गई कि उनका सिर फट गया।
खूब हुई बहस
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष का ये भी कहना है कि उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन की, लेकिन उनकी कोई सुन नहीं रहा।
फैंस ने उठाए सवाल
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं। कुछ यूजर्स को डाउट है कि रवीना नशे में हैं। एक यूजर का कहना है, ‘ऐसा लग रहा है, जैसे रवीना पर ये लोग अटैक कर रहे हैं। रवीना प्लीज, प्लीज बोल रही हैं, जबकि ये लोग मारो, मारो कर रहे हैं। इनके एक तरफा इंटेंशन क्लियर हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मां और भांजी का सिर तो दिखाओ, जिनका सिर फटने की बात कही है।’