Loksabha Election : BJP कार्यकर्ता को मारी गोली, चुनाव से पहले पार्टी में हुए थे शामिल

Loksabha Election : पश्चिम बंगाल में एक BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार की शाम को अज्ञात लोगो द्वारा सिर में गोली मारने से उनकी मौत हो गई।
Loksabha Election : नादिया : पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नादिया के एक BJP कार्यकर्ता को शनिवार को शाम गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। घटना शनिवार शाम की है, जहां अज्ञात लोगों द्वारा एक चाय की दुकान पर BJP कार्यकर्ता हफीजुल शेख को सिर में गोली मार दी गई जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में हफीजुल शेख ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामना थामा था। मतगणना से पहले उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।
परिवार वालो ने किया ये दावा
मृतक BJP कार्यकर्ता के परिवार वालो का कहना है कि बीजेपी में शामिल होने की वजह उनकी हत्या हुई। पुलिस का कहना है कि मृतक का भी आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपी ने हफीजुल शेख के सिर में गोली मारी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
भाजपा कार्यकर्ता की हत्या होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने स्थानीय थाने को मामले की सूचना दी, जिस पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जब हफीजुल शेख को गोली मारी गई थी तब वे एक दुकान में चाय पी रहे थे। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।