Fri. Jul 4th, 2025

Exit Poll ने विपक्ष के दावों पर फेरा पानी, इन जगहों पर भी चला मोदी का मैजिक

Loksabha Election Exit Poll :

Indian Prime Minister Narendra Modi greets the crowd after addressing the nation during Independence Day celebrations at the historic Red Fort in Delhi, India, August 15, 2022. REUTERS/Adnan Abidi

Loksabha Election Exit Poll : लोकसभा चुनाव के बाद जारी किये गए एग्जिट पोल ने विपक्षियों के दावों को झूठा साबित कर दिया है। क्यूंकि PM मोदी का जादू दक्षिण भारत में भी चलता दिखाई दे रहा है।

Loksabha Election Exit Poll : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। जिसके बाद अब एग्जिट पोल जारी कर दिया गया। एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए को जबरदस्त बढ़त मिलती दिख रही है। इस हिसाब से सत्ता में एनडीए की सरकार हैट्रिक लगा सकती है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को उत्तर भारत ही नहीं दक्षिण में भी सियासी लाभ मिलता दिख रहा है। तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से इंडिया गठबंधन को 35 सीटें मिल सकती हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए दक्षिण भारत में फीका रहा था, लेकिन इस बार के चुनाव में उसे सियासी लाभ मिलने की संभावना है।

विपक्ष के दावों पर फेरा पानी
लोकसभा चुनाव 2024 में BJP के लिए सबसे मुश्किल और कमजोर कड़ी दक्षिण भारत माना जा रहा था और इंडिया गठबंधन की उम्मीदें इसी इलाके पर टिकी हुई थीं। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे, लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल ने विपक्ष की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। PM मोदी का जादू उत्तर भारत के राज्यों में ही नहीं बल्कि इस बार दक्षिण के राज्यों में भी चला है। बीजेपी इस बार केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य में खाता खोलती दिख रही है तो तेलंगाना में सीटें बढ़ रही हैं।

NDA को है 44 सीटें मिलने की उम्मीद
दक्षिण के राज्यों में कुल 131 लोकसभा सीटें आती हैं, जिनमें कर्नाटक में 28, तेलंगाना में 17, आंध्र प्रदेश में 25, तमिलनाडु में 39, केरल में 20, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में 1-1 सीट है। इस बार BJP नेतृत्व वाले NDA को 44 सीटें मिलने की उम्मीद है। इस तरह NDA की सीटें 2019 से बढ़ रही हैं।

About The Author